गौरी शंकर आईटीआई में आयोजित हुआ कैम्पस प्लेसमेंट कार्यक्रम

0
411

– 357 अभ्यर्थियों का कंपनी ने किया चयन
बक्सर खबर। शहर के गौरी शंकर आईटीआई परिसर में सोमवार को कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। इसमें आईटीआई के विभिन्न ट्रेडो के कुल 948 प्रशिक्षुओं ने पंजीकरण कराया। साक्षात्कार के बाद कुल 357 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। गौरी शंकर आईटीआई के डायरेक्टर सुधाकर उपाध्याय ने बताया कि किसी भी संस्थान से उत्तीर्ण प्रशिक्षुओं को रोजगार प्रदान करने के लिए आयोजित कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव में

सुजुकी मोटर प्राइवेट लिमिटेड गुजरात के प्रतिनिधियों ने साक्षात्कार लिया। साक्षात्कार के लिए इलेक्ट्रिशियन, फिटर, आईटी, मैकेनिक कंजूयमर एअर कंडीशन आदि व्यवसाय के प्रशिक्षु शामिल हुए। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर सुधाकर उपाध्याय ने चयनित अभ्यर्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। रोजगार मेले में संस्थान के प्रधानाचार्य जय प्रकाश सिंह और शिक्षक विनय कुमार सिंह, हरी जी, सुधीर कुमार आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here