गुजरात के बड़ौदा में बक्सर के युवक की मौत, गांव पहुंचा शव

0
3193

-परिजनों को मिली 17 लाख की सहायता, मिथिलेश पाठक ने की मदद
बक्सर खबर। गुजरात के बड़ौदा में काम करने वाले जिले के युवक की मौत बीते दिनों करंट लगने से हो गई। यह घटना 27 अप्रैल की है। मृतक कुंदन गोस्वामी (24 वर्ष) पुत्र गोरखनाथ गोस्वामी, राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मिल्की (रौनी) का रहने वाला था। जो बड़ौदा के नंदेसरी में स्थित कंपनी में काम करता था। इस दुखद घटना की सूचना फोन से मुंबई में रहने वाले उसके भाई को दी गई। तो परेशान हो उठा और रोने लगा। गांव वालों को सूचना दी। कुछ लोगों ने इसकी सूचना बक्सर के रहने वाले समाजसेवी मिथिलेश पाठक को दी। जो सूरत के बड़े कारोबारी हैं।

उन्होंने इस मामले में बिहार एसोसिएशन के पदाधिकारी डीएन ठाकुर व अपने मित्र रविंद्र सिंह को सूचित किया। उन लोगों ने अस्पताल पहुंच शव को सुरक्षित रखवाया। कंपनी के अधिकारियों और पुलिस के सहयोग से पीड़ित परिवार को 17 लाख रुपये की सहायता दिलाने का समझौता पत्र बना। इस प्रयास में दो दिन का वक्त गुजर गया। इसके उपरांत 29 अप्रैल को शव वहां से बक्सर के लिए भेजा गया। वह आज एक मई की सुबह मृतक के गांव पहुंचा। शव के साथ पाठक भी उनके गांव गए और मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया।

गांव पहुंचा युवक का शव

पूछने पर श्री पाठक ने बताया कि यह काम बहुत आसान नहीं था। इसके लिए काफी मशक्कत हुई। तत्काल सहायता के रूप में 50 हजार रुपये भी मिले हैं। जो 17 लाख रुपये राशि मुआवजे के रुप में परिवार को मिलनी है। उसमें से 40 प्रतिशत हिस्सा पत्नी के बैंक खाते में जाएगा। उनकी एक बेटी है, जिसकी उम्र महज डेढ़ वर्ष है। उसके नाम से 40 प्रतिशत राशि जमा होगी। शेष 20 प्रतिशत कुंदन के माता-पिता के खाते में ट्रांसफर होगी। इस कार्य में बीस दिनों का समय लगेगा। उन्होंने कहा कि समय रहते पंचायत के मुखिया व परिवार के अन्य सदस्यों ने इसकी सूचना दी। साथ ही बिहार एसोसिएशन के सदस्यों ने जो तत्परता दिखई। उसकी बतौदलत की यह कार्य संभव हो सका। इसमें सबका सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here