जिला समन्वय समिति की बैठक में बुडको को लगी फटकार

0
246

-डीएम ने सभी विभागों को दिए कड़े निर्देश
बक्सर खबर। विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए गुरुवार को समाहरणालय में बैठक हुई। जिलाधिकारी अमन समीर ने एक-एक सबकी प्रगति का अवलोकन किया। समीक्षा के दौरान हर विभाग के काम में कमी सामने खुलकर आयी। जिलाधिकारी ने बुडको के पदाधिकारी को कहा। जहां पाइप बिछाया जा रहा है। वहां की गलियों और सड़कों की मरम्मत क्यूं नहीं हो रही। आए दिन शिकायत मिलती है। लोग परेशान हैं, काम को दुरूस्त करें। ऐसा नहीं हो आपके लोगों के खिलाफ कुछ करना पड़े। डीएम की ऐसी चेतावनी सुन कई लोगों के पसीने आने लगें।

बैठक में उपस्थित सभी विभागों के अधिकारी

विशेषकर वे अधिकारी परेशान दिखे। जिनका कार्य सबसे पीछे चल रहा है। सबसे महत्वपूर्ण रहा प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य। इस कार्य में तेजी लाने और पात्र परिवारों को इसका लाभ तेजी से दिलाने की बात उन्होंने कही। समीक्षा में सभी प्रखंड कृषि भवनों की मरम्मत और अधिकारियों की वहां मौजूदगी का निर्देश दिया गया। आंगनबाड़ी से लेकर जल जीवन हरियाली तक की उन्होंने समीक्षा की। अतिक्रमण मुक्त कराने एवं किसी भी सरकारी भूमि के हो रहे अतिक्रमण संबंधित सूचना तत्काल संबंधित सीओ को देने का निर्देश दिया गया। सभी प्रमुख विभागों के अधिकारी इस बैठक में शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here