ब्रेकिंग न्यूज :  डिरेल हुई मालगाड़ी, रेल व सड़क परिचालन ठप

0
1778

–  डुमरांव के पश्चिमी रेलवे क्रासिंग पर पटरी से उतरी तीन बोगियां
बक्सर खबर।  डुमरांव स्टेशन के पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग पर डाउन लाइन में एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई है। जिससे डाउन लाइन में रेल तथा सड़क परिचालन दोनों ठप हो गया है। इसकी जानकारी मिलते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। स्टेशन प्रबंधक सचिंद्र कुमार ने तत्काल इसकी सूचना दानापुर डीआरएम ऑफिस को दी। खबर मिलते ही दानापुर से रेलवे तकनीशियनो की टीम निकल चुकी है। वहीं स्थानीय रेल प्रशासन स्थिति से निपटने में मुस्तैदी से लगा है।

रेलवे क्रॉसिंग पर मालगाड़ी के बेपटरी होने से डुमरांव बिक्रमगंज पथ पर दोपहर 12:00 बजे से ही परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया है। इस वजह से भरी दोपहरी में रेल यात्रियों के साथ ही सड़क मार्ग से यात्रा करने वालों की मुश्किलें भी बढ़ गई। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली की तरफ से एक मालगाड़ी कोलकाता की ओर जा रही थी। पश्चिमी फाटक से थोड़ा पहले मेन लाइन से लूप लाइन में आने के दौरान माल गाड़ी का बोगी नंबर एक्स 98413, एक्स 99228 पूरी तरह से जबकि बोगी नंबर एक्स 019058 आंशिक रूप से पटरी से उतर गया।

डुमरााव में खड़ी सवारी गाड़ी परेशान लोग

इस दौरान तेज आवाज होने से आस पास में मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई थी। माजरा समझने के बाद लोग राहत की सांस ली है। राहत की बात यह रही कि यह मालगाड़ी थी, यात्री ट्रेन होती तो जान माल की भी भारी क्षति हो सकती थी। समाचार लिखे जाने तक रेलवे कर्मी तथा सुरक्षा बल मौके पर मौजूद थे। जबकि डुमरांव से पुराना भोजपुर के बीच सड़क परिवहन ठप है। उम्मीद जताई जा रही है कि डिरेल हुई ट्रेन को हटाने में पूरा दिन लग सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here