इटाढी, चौसा और रघुनाथपुर ओवरब्रिज की प्रशासनिक बाधाएं खत्म : अश्विनी चौबे

1
1856

– राजधानी में संपन्न हुई रेलवे व एनएच के अधिकारियों संग बैठक
बक्सर खबर। केंद्रीय पर्यावरण ,वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने मंगलवार को पटना के राजकीय अतिथि गृह में रेलवे, एनबीसीसी, एनएचएआई, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम और पथ निर्माण विभाग, बिहार सरकार के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें इटाढ़ी, चौसा और रघुनाथपुर ओवरब्रिज के निर्माण में आ रही बाधाओं को खत्म करने, पैसेंजर ट्रेनों की कोरोना पूर्व की स्थिति बहाल करने और नेशनल हाईवे 30 पर परमानपुर में ग्रामीणों की मांग पर अंडरपास बनाने संबंधी मामले पर एक महत्वपूर्ण बैठक किया। इन सभी मामलों में अधिकारियों ने सभी प्रशासनिक बाधाओं के समाप्त होने की जानकारी दी। बैठक के उपरांत सांसद बक्सर सह मंत्री ने बताया कि बहुत जल्द इटाढ़ी, चौसा और रघुनाथपुर में ओवरब्रिज और एफओबी के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा।

इटाढी, चौसा और रघुनाथपुर ओवरब्रिज की ताजा स्थिति
बक्सर खबर। इटाढ़ी में एफ ओ बी और आर ओ बी के निर्माण के संबंध में पथ निर्माण विभाग, बिहार सरकार के संयुक्त सचिव ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी चोबे को अवगत कराया की आज के बिहार सरकार के कैबिनेट के बैठक में ” ब्रिज का जो हिस्सा बिहार सरकार द्वारा बनाया जाना है, उसको मंजूरी मिल जाएगी”। रेलवे ने अपने हिस्से का काम कर लिया है। एप्रोच रोड के लिए टेंडर काम पूरा कर लिया है। आज बिहार सरकार बिहार मंत्रिमंडल के मंजूरी के बाद सभी प्रशासनिक बाधाएं दूर हो जाएंगी। बहुत जल्द ब्रिज का निर्माण लिया जाएगा। रघुनाथपुर ओवरब्रिज के निर्माण हेतु टेंडर प्रक्रिया जारी है जो एक पखवारे में पूरा कर लिया जाएगा।

पटना में अधिकारियों संग बैठक करते मंत्री अश्विनी चौबे

पैसेंजर ट्रेनों को कोरोना पूर्व के स्थिति में बहाल करने के निर्देश
बक्सर खबर। डीआरएम दानापुर सहित अन्य रेलवे अधिकारियों को केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने निर्देश दिया कि पैसेंजर ट्रेनों को कोरोना पूर्व के स्थिति में बहाल किया जाए। उनके परिचालन और ठहराव को कोरोना पूर्व की स्थिति में बहाल किया जाए ताकि यात्रियों को दिक्कत नहीं हो।
नेशनल हाईवे 30 पर परमानपुर में ग्रामीणों की मांग पर अंडरपास बनाने के निर्देश
बक्सर खबर। श्री चौबे ने एनएचएआई के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि स्थानीय ग्रामीणों के मांग के अनुसार परमानपुर में अंडरपास शीघ्र बनाया जाए। केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे द्वारा बुलाई गई इस बैठक में एनबीसीसी, पटना के डीजीएम ए के सिंह, बुडको के मुख्य अभियंता नरेंद्र कुमार तिवारी एवं मुख्य अभियंता सतीश कुमार, दानापुर डीआरएम प्रभात कुमार, रेलवे के अन्य वरीय पदाधिकारी सुनील कुमार झा, सौरभ कुमार मिश्रा, आदित्य कुमार, नवीन सिन्हा,एनएचएआई के जीएम(टी) पटना घनश्याम कुमार, मैनेजर (टी) पटना एके श्रीवास्तव, पथ निर्माण विभाग बिहार सरकार के संयुक्त सचिव और बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के उप मुख्य अभियंता नवाब आलम सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here