‌‌‌ आगजनी की घटना में एलएंडटी को 75 करोड़ का नुकसान

0
918

-पुलिस भी हैरान, मांगा जली हुई संपति का ब्योरा
बक्सर । चौसा थर्मल पावर प्रोजेक्ट का कार्य कर रही एलएंडटी कंपनी को 75 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इसकी सूचना कंपनी के अधिकारी जयंत कुमार ने पुलिस को दी है। उनका आवेदन पिछले दिनों सामने आया। इसकी भनक अब मीडिया को लगी है। आवेदन देख पुलिस भी हैरान है। क्योंकि रकम बहुत बड़ी है। इस वजह से विभाग के अधिकारियों से जले सामान की सूची मांगी गई है। आवेदन के अनुसार 24 अप्रैल की रात अचानक गोदाम में आग भड़क उठी। गोदाम में रखे बिजली के उपकरण, मोटर, बैटरी समेत कई तरह के सामान जल गए। घटना के अगले दिन इसकी खबर सामने आई थी। कुछ वीडियो भी वायरल हुए थे। तब बताया गया था कि कोई हताहत नहीं हुआ।

लेकिन, आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची थी। उस रात जोर की बारिश हुई थी। और आसमान में बिजली भी चमक रही थी। तब यह बताया गया था कि ऐसा हो सकता है। आकाशीय बिजली के कारण आग लगी हो। लेकिन, दस दिन बाद जब इसके नुकसान की रिपोर्ट सामने आई तो लोग भौंचक रह गए। पूछने पर एसपी मनीष कुमार ने कहा ऐसा आवेदन मुफस्सिल पुलिस को प्राप्त हुआ है। वहीं दूसरी तरफ जब मीडिया के लोगों ने एलएंडटी के अधिकारी से इस बारे में जानना चाहा तो वे भभक गए (भड़क गए)। कहा नहीं बताएंगे, आप मीडिया से हैं तो क्या हुआ। बहरहाल जो हो रहा है, उससे सभी लोग हैरान हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here