पहले दिन 401 ने छोड़ी इंटर की परीक्षा

0
228

-डीएम व एसपी ने लिया जायजा, कोई निष्कासित नहीं
बक्सर खबर। इंटर की परीक्षा मंगलवार से प्रारंभ हो गई है। पहले दिन जिले के 28 केन्द्रों पर दोनों पालियों में छात्र-छात्राएं समय से पहुंचे। कहीं से किसी निष्कासन की सूचना नहीं है। जिला प्रशासन के अनुसार डीएम अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक बक्सर नीरज कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रुप से इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 के तहत प्रथम पाली में एम०पी० हाई स्कूल बक्सर, बी०बी० उच्च विद्यालय बक्सर एवं नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय बक्सर तथा

द्वितीय पाली में डी०ए०वी पब्लिक स्कूल इटाढ़ी रोड बक्सर, राजकीय बुनियादी विद्यालय बक्सर एवं जी०डी० मिश्रा उच्चतर अध्ययन संस्थान लालगंज बक्सर का निरीक्षण किया गया। जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार प्रथम पाली में कुल पंजीकृत छात्रों की संख्या 7224 थी। इसमें 7096 छात्र उपस्थित रहे तथा 128 अनुपस्थित। द्वितीय पाली में कुल पंजीकृत छात्रों की संख्या 14447, उपस्थित छात्र की संख्या 14174, अनुपस्थित छात्र की संख्या 273 एवं निष्कासित छात्र की संख्या शून्य रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here