कॉलेज कर्मियों के खिलाफ छात्रों ने दिया धरना

0
773

-मारपीट मामले में आरोपी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
बक्सर खबर। एमवी कॉलेज में मंगलवार को मारपीट हुई थी। जिसमें व्याख्याता और कॉलेज कर्मियों का आरोप है कि छात्रों ने मारपीट शुरू की। वहीं दूसरी तरफ छात्र राजद व कॉलेज के छात्र संघ रवि यादव व उनके साथियों का कहना है कि हमारे उपर हमला हुआ। इस घटना के विरोध में बुधवार को शहर के ज्योति चौक के विरोध मार्च निकाला गया। चरित्रवन में स्थित कॉलेज परिसर में पहुंचकर वह विरोध मार्च धरने में तब्दील हो गया। जिसकी अध्यक्षता रवि यादव व संचालन पृथ्वीराज ने किया।

एआईएसएफ बबलू राज ने कहा महर्षि महाविद्यालय में जिस तरह छात्र राजद के नेताओं के ऊपर जो हमला हुआ वह बर्दाश्त करने के लायक नहीं है। विरोध प्रदर्शन करने वाले छात्रों द्वारा जारी प्रेस बयान में यह भी आरोप लगाया है कि ABVP और RSS के गुंडों का अत्याचार बढ़ा है। धरने के माध्यम से कुछ मांगे भी रखी गई। जिसमें हमले की जांच यूनिवर्सिटी द्वारा नियुक्त किसी प्रोफेसर के माध्यम से कराई जाए। हमले के दोषी भरत चौबे वे चिन्य झा को बर्खास्त किया जाए। बीए व इंटर का नामांकन सुचारु चले इसके लिए कमेटी बने। एबवीपी के कॉलेज प्रवेश पर रोक लगे।

दर्ज मुकदमा वापस लिया जा। इस दौरान छात्र राजद से अशोक यादव, पप्पू यादव, गोलू यादव, छोटू यादव, तुषार विजेता, केसरी राहुल ठाकुर, आसिफ अली, हैप्पी राज, आशीष चौरसिया, दिनेश यादव, पीयूष यादव, एनएसयूआई व एआईएसएफ के नेता मौजूद रहे। इस विवाद में छात्र राजद के तुषार का सिर फटा है। इसको लेकर इन लोगों द्वारा नगर थाने में काउंटर एफआईआर दर्ज किया गया है। जिसमें हमले का आरोप सीधे कॉलेज कर्मियों पर लगाया है। और स्वयं को निर्दोष बताया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here