सप्ताह में दो दिन आमजन की समस्या सुनते हैं जिलाधिकारी

0
695

-अपराह्न तीन बजे के बाद लगता है जनता का दरबार, पहुंचे 33 मामले
बक्सर खबर। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल सप्ताह में दो दिन लोगों की समस्याएं सुनते हैं। इसके लिए उन्होंने बुधवार और शुक्रवार का दिन निर्धारित किया है। इसका समय अपराह्न तीन से पांच बजे का निर्धारित किया गया है। हालांकि कभी-कभी दिन के दसे बजे से ही लोग पहुंच जाते हैं। यहां आने वालों को समय का ध्यान रखना चाहिए। इससे उन्हें बेवजह इंतजार नहीं करना होगा। इस संबंध में पूछने पर जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि बुधवार को सुनवाई के दौरान कुल 33 मामले पहुंचे।

जिलाधिकारी ने सबकी बातें सुनी और आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। सूचना के अनुसार पिछले तीन माह से जिलाधिकारी सुनवाई कर रहे हैं। इसे प्रभावी बनाने के लिए दो लोगों की तैनाती भी की गई है। कार्यालय तक पहुंचने वाले सभी आवेदनों को पंजीकृत किया जाता है। साथ ही उनका सतत अवलोकन भी किया जाता है। हालांकि इसका एक कमजोर पक्ष भी है। शिकायतकर्ता भूमि विवाद के मामले लेकर पहुंचते हैं। जिसकी प्रक्रिया लंबी होती है। इसके लिए अंचल कार्यालय के साप्ताहिक शिविर, लोक शिकायत अथवा  न्यायालय का सहारा लेना ही श्रेयकर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here