शहरी नहीं ग्रामीण क्षेत्रों को मिली ढील

0
4535

-क्या खुलेगा, क्या नहीं यहां देख सकते विस्तार से
बक्सर खबर। दूसरे चरण के लॉकडाउन में कुछ ढील मिलनी थी। इसका आदेश गृह विभाग ने जारी कर दिया है। राज्य सरकार द्वारा भी इसका निर्देश जारी हुआ है। सरकार के अपर मुख्य सचिव अमिर सुबहानी ने जो पत्र जारी किया है। उसमें कहा गया है। नगर परिषद के बाहर के क्षेत्रों में यह ढील दी जाएगी। अगर हम पत्र के अलावा बात करें तो शहरी क्षेत्र में पूर्व से चल रही आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। इसके अलावा भी जिलाधिकारी ने एक दिन पहले बैठक यह आदेश दिया था।

ग्रामीण स्तर पर मनरेगा, नल जल योजना का कार्य होगा। इसमें सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ध्यान रखना होगा। प्रदेश के पत्र में भी इसका उल्लेख किया गया है। उसे आप यहां देख सकते हैं। इसके अलावा कुछ घंटे बाद एक खबर और जारी होगी। जिसमें आज सोमवार को जिलाधिकारी ने पत्रकार वार्ता में क्या कहा। उसका वीडियो आपके समक्ष होगा। जिसे आप स्वयं भी सुन और समझ सकते हैं। इसके अलावा निर्माण कार्य के प्रयोग में लाए जाने वाली वस्तुओं एवं कृषि उपकरण और उससे जुड़े मरम्मत के गराज भी खुल सकते हैं।

बाहर से आए लोगों को मिलेगा काम
बक्सर खबर। मनरेगा के तहत उन लोगों को भी काम मिलेगा। जो बाहर से आए हैं। अगर उनके पास जॉब कार्ड है तो ठीक। नहीं है तो वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। जो लोग काम करेंगे। उनकी पूरी सूची मोबाइल नंबर के साथ बनेगी। जिससे पूरी पारदर्शिता बनी रहे। नए लोगों को पन्द्रह दिन के अंदर कार्ड उपलब्ध कराने का प्रावधान है। पंचायत स्तर पर इसके लिए आधार और खाता नंबर के साथ आवेदन करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here