शहर का भ्रमण करने निकले भगवान कोरोना के चलते वापस लौटे

0
509

नौलखा मंदिर में आयोजित हुआ 45 वां ब्रह्मोत्सव
बक्सर खबर। भगवान भी कभी-कभी नगर भ्रमण पर निकलते हैं। अपने शहर के चरित्रवन में बैकुण्ठ नाथ भगवान का दिव्यदेश मंदिर (नौलखा मंदिर )स्थित है। जहां से भगवान वर्ष में एक बार शहर भ्रमण पर निकलते हैं। मंगलवार को रथ पर विराजमान होकर भगवान निकले। मंगलानुशासन करते श्रद्धालु व संत-महात्मा भी अनुश्रवण करते जा रहे थे। पूछने पर ज्ञापत हुआ, श्रीत्रिदण्डी स्वामी जी महाराज के मंगलानुशासन में 45 वां ब्रह्मोत्सव नौलखा मन्दिर चरित्रवन बक्सर में मनाया जा रहा है।

फाल्गुन शुक्ल षष्ठी 19 मार्च से आज फाल्गुन शुक्ल एकादशी 24 मार्च तक 2021 तक उत्सव मनाया जा रहा है।  23 मार्च 2021 को वैकुण्ठ नाथ भगवान् की सवारी (पालकी) सायं सात बजे मन्दिर परिसर से चरित्रवन होते हुये रथ द्वारा नगर भ्रमण होते बसांव मठ तक गई, वहां से पुन: वापस पहुंची। आज श्री लक्ष्मीनारायण मन्दिर में बैकुण्ठनाथ भगवान् का तीर्थावभृथोत्सव स्नान कराया गया। ततपश्चात नौलखा मन्दिर में ध्वजारोहण कार्यक्रम के आयोजन के साथ ही साथ गोष्ठी प्रसाद का वितरण सभी भक्तजनों को किया गया। मंदिर के लोंगों ने बताया इस बार कोरोना की वजह से यात्रा छोटी रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here