‌‌‌19 तालाबों का हुआ जीर्णोद्धार, सीएम ने किया उद्धाटन

0
586

-जल जीवन हरियाली के तहत हुआ कार्य, हो सकेगी सिंचाई
बक्सर खबर। जिले के 19 तालाबों का जीर्णोद्धार किया गया है। जल जीवन हरियाली अभियान के तहत यह कार्य पूरा हुआ है। जिसका उद्धाटन सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से किया। इसके लिए समाहरणालय में कार्यक्रम आयोजित था। यहां के सभी पदाधिकारी ऑनलाइन जुड़े हुए थे। जिलाधिकारी अमन समीर व सभी पदाधिकारी वहां मौजूद थे। सभा कक्ष को इन तालाबों की तस्वीर से सजाया गया था। जिसे देखकर ऐसा लग रहा था। मानो सभा कक्ष में ही हरियाली आ गई हो। जिन तालाबों का जीर्णोद्धार हुआ है।

उनमें ब्रह्मपुर के बसवर, गंगा सागर, पीपराढ़, राजपुर, बक्सर के ठाकुर बाडी तालाब बोक्सा, डुमरांव के अटांव, दक्षिण पोखर, जोगीवीर बाबा पोखर, लासा राय पोखर, लोहसर तालाब, महरौरा, नीमो तालाब, पियरा पोखरा, यादव टोली पोखरा। इटाढ़ी में लोहंदी तालाब, केसठ में पुरैनिया गांव का तालाब, नावानगर में केवटियां तालाब, राजपुर प्रखंड के तीयरा और सैथू तालाब का जीर्णोद्धार कार्य संपन्न हुआ है। इन सभी पर 5 करोड़ 27 लाख 66 हजार रुपये खर्च हुए है। इन्हें सिंचाई के लायक भी बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here