वीडियो : यूपी में छिपकर बैठा था मोस्ट वांटेड विशाल श्रीवास्तव

0
1004

-अपने जिले में दर्ज हैं इसके विरूद्ध बीस मामले
बक्सर खबर। जिले के मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल विशाल श्रीवास्तव गिरफ्तार कर लिया गया है। शुक्रवार की शाम उसे चौसा स्टेशन के पास से मुफस्सिल थाने की पुलिस ने धर दबोचा। इसके विरूद्ध अपने जिले के विभिन्न थानों में बीस मामले दर्ज हैं। जिनमें सर्वाधिक लूट, रंगदारी और अपहरण जैसे संगीन अपराध हैं। यह जानकारी शनिवार को पीसी के दौरान एसपी मनीष कुमार ने दी। उन्होंने बताया फिलहाल दो मामले में इसकी तलाश थी। लेकिन, यह उत्तर प्रदेश के वाराणसी में छिपकर रह रहा था। पुलिस को जब इसकी पुख्ता जानकारी मिली तो इसके पीछे लग गई।

यह जैसे ही शुक्रवार को जिले की सीमा में दाखिल हुआ। उसे दबोच लिया गया। विशाल मुफस्सिल थाना के रमडिहा गांव का निवासी है। पहले भी कई मर्तबा जेल जा चुका है। इसके तार कई अपराधियों से जुड़े थे और बाहर रहकर भी यहां के लोगों को धमकाता था। एसपी ने कहा इसकी गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। क्योंकि यह जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में दूसरे स्थान पर था। पीसी के दौरान सदर डीएसपी गोरख राम, मुफस्सिल के थानाध्यक्ष राहुल कुमार व डीआईयू टीम के युसूफ अंसारी उपस्थित रहे। एसपी ने कहा इन पदाधिकारियों का इसकी गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण योगदान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here