अस्वस्थ कर्मचारियों के लिए तीन दिन का मेडिकल कैंप आयोजित

0
380

-अपर समाहर्ता सौपेंगे जांच प्रतिवेदन, डीएम का आदेश
बक्सर खबर। चुनाव ड्यूटी के लिए कर्मचारियों का प्रथम नियुक्ति पत्र जारी हो गया है। जिले में ऐसे बहुत से कर्मचारी हैं। जिनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। वैसे लोगों ने अपने को इस कार्य से अलग करने के लिए डीएम के यहां आवेदन दिया है। जिलाधिकारी अमन समीर ने उनकी समस्या को देखते हुए समाहरणालय में ही तीन दिनों के लिए मेडिकल कैंप लगाने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया है। 6 से 8 अक्टूबर तक सुबह दस बजे से समाहरणालय में चिकित्सकों को मेडिकल बोर्ड बैठेगा।

वह आवेदन देने वाले कर्मियों के स्वास्थ्य कारणों की जांच करेगा। जिन्होंने आवेदन दिया है। उनकी सेहत कैसी है और उनके द्वारा दिया गया कारण वाजिब है या नहीं। साथ ही अपर समाहर्ता को निर्देश दिया गया है। वे इसकी जांच रिपोर्ट डीएम को सौपेंगे। जिसके आधार पर कर्मियों को ड्यूटी से राहत मिल सकेगी। इस सूचना को पढऩे वाले कर्मी जिन्होंने आवेदन दिया हो अथवा देना चाहते हों। वे अपर समाहर्ता के कार्यालय से संपर्क कर अपनी बात उनके सामने रख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here