ट्रेन में महिला ने जने जुड़वा बच्चे, किलकारी से गूंजी बोगी

0
2534

-बक्सर में कराया गया प्रसव, खड़ी रहे आधे घंटे ट्रेन
बक्सर खबर। ट्रेन में सफर कर ही पटना की बुधिया देवी ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। जिनकी किलकारी से श्रमजीवी एक्सप्रेस की एसी बोगी गूंज उठी। यह सबकुछ बक्सर के प्लेटफार्म संख्या एक पर हुआ। इस दौरान ट्रेन को लगभग 36 मिनट तक स्टेशन पर रोक कर रखा गया। वाकया आज गुरुवार सुबह 5; 24 बजे का है। रेल प्रशासन से मिली सूचना के अनुसार 12392 डाउन श्रमजीवी एक्सप्रेस में पटना के घुसवारी की रहने वाली बुधिया देवी पति के साथ सफर कर रही थी। यह दोनों लोग लखनऊ से ट्रेन में साधारण टिकट पर सवार हुए थे।

जब ट्रेन पंडित दीनदयाल जंक्शन से खुली तो महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी। हालांकि वे दोनों लोग प्रसव के लिए ही लखनऊ से अपने शहर लौट रहे थे। दिलदारनगर आते-आते उसकी हालत खराब होने लगी। जैसे ही ट्रेन वहां रुकी यात्रियों ने इसकी सूचना रेल अधिकारियों को दी। लेकिन ट्रेन वहां से खुलने वाली थी। उन लोगों ने इसकी सूचना बक्सर स्टेशन को दी। तत्काल यहां चिकित्सा दल को स्टेशन पर तैनात किया गया। ट्रेन 5:24 में यहां पहुंची।

तुरंत रेल कर्मियों ने महिला को एसी बी वन में सिफ्ट किया। महिला यात्रियों के सहयोग से बुधनी ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। पत्नी को स्वस्थ देख पति रामराज चौहान भी मुस्कुराने लगा। पूरी बोगी दो बच्चियों की किलकारी से गूंज उठी। रेल कर्मियों ने राहत की सांस ली। इस दौरान बक्सर स्टेशन पर श्रमजीवी 36 मिनट खड़ी रही। इसके पीछे डाउन लाइन पर 12141 लोकमान्य टर्मिनल 10 मिनट तथा चौसा स्टेशन पर 09413 डाउन अहमदाबाद समस्तीपुर ट्रेन खड़ी रही। मौके पर मिले आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि ट्रेन छह बजे बक्सर से पटना के लिए रवाना हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here