गैर प्रदेश में फंसे बिहार वासियों को मंत्री ने पहुंचाई मदद

0
493

बक्सर खबर। केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने दूसरे प्रदेश में फंसे बिहार के लोगों को मदद पहुंचा रहे हैं। उनके द्वारा उपलब्ध जानकारी के अनुसार अपने जिले के धनसोई इलाके के निवासी हरिशंकर चौधरी, मिथलेश चौधरी, अखिलेश चौधरी सहित लगभग 16 लोग जो मोतिहारी, सिवान, रोहतास के लोग तिरुवल्लूर तमिलनाडू में फ़से हैं। उन लोगों ने केंद्रीय मंत्री के कार्यालय में संपर्क किया। सूचना मिलते ही तिरुवल्लूर के जिलाधिकारी से सम्पर्क कर सभी को राहत सामग्री उपलब्ध कराया गया। वहां से उन लोगों की तस्वीर भी आई है।

इसके अलावा बक्सर शेरपुर( चुरामनपुर पंचायत)के रहने वाले, धनजी यादव(पिता-वीरेंदर यादव) बीरबल यादव, राधेश्याम यादव, राजू यादव, दिनेश यादव, राजकुमार यादव,कुल 6 लोग राजस्थान के जयपुर में फंसे हुए हैं। उन्होंने अपना पता वी के आई एरिया जयपुर रोड नंबर 17 विश्वकर्मा कॉलोनी गौतम विहार प्लॉट नंबर 83 बताया। इस विषय को लेकर सांसद ने जयपुर के जिलाधिकारी से सम्पर्क किया। वहां के डीएम ने भी सभी को राहत प्रदान कराया और उसकी तस्वीर मंत्री के कार्यालय को उपलब्ध करायी है।

तमिलनाडू में फंसे बक्सर और बिहार के लोग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here