बारिश के साथ ठनका का पूर्वानुमान, येलो अलर्ट जारी

0
2103

-वैज्ञानिकों के अनुसार एक हफ्ते तक मौसम रहेगा खराब
बक्सर खबर । पिछले कुछ दिनों से मौसम में ठहराव के बाद एक बार फिर मौसम में परिवर्तन होने जा रहा है। मौसम विभाग ने आज शनिवार को बक्सर समेत राज्य के 14 जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की है। पटना मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक दक्षिण बिहार में कहीं-कहीं पर शनिवार को ठनका गिरने का खतरा बना रहेगा। पटना, नालंदा, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा, गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, बक्सर और भोजपुर जिले में वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 3 अक्टूबर को भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। वही वैज्ञानिकों का मानना है कि 10 अक्टूबर के बाद से ही मानसून की विदाई संभव है। हालांकि इस बार पूरे मानसून के दौरान जिले में हर साल के अपेक्षाकृत बहुत कम बारिश आका गया है। यदि पूर्वानुमान के मुताबिक अगले एक सप्ताह मौसम की बरसात होती है। तो किसानों के लिए यह बहुत ही फायदेमंद होगा। किसानों की माने तो हथिया नक्षत्र की बारिश फसल के लिए सोना होता है। या यूं कहें तो अमृत के समान है। धान में लगे सभी रोग समाप्त हो जाएंगे। और फसल की पैदावार में भी बढ़ोतरी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here