कोविड मरीजों के लिए टेलीमेडिसिन की सुविधा शुरू

0
728

-निजी चिकित्सक दो से चार बजे मिलेंगे इन नंबरों पर
-व्हाट्सएप पर भी मरीज कर सकेंगे डाक्टर से सीधी बात
बक्सर खबर। संक्रमण बढ़ रहा है। ऐसे में लोगों को मदद पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने अच्छी पहल की है। वैसे मरीज जो आइसोलेशन में हैं। वे अपने घर से डाक्टर द्वारा आवश्यकता पडऩे टेलीमेडिसिन के द्वारा उचित परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए व्हाट्सएप पर बात करने की सुविधा दी गई है। जिला मेडिकल कंट्रोल रुम का यह नंबर 91426 20981, ध्यान रहे। इस नंबर पर व्हाट्सएप के माध्यम से बात होगी।

तस्वीर पर दिए गए हैं टेलीमेडिसिन के नंबर

कुछ निजी चिकित्सक भी सेवा भाव से आगे आए हैं। वे दोपहर 2:00 से अपराहन 4:00 अपराह्न तक टेलीमेडिसिन की सुविधा उपलब्ध कराएंगे। इनके नाम हैं डा. पीके पांडे 70428 53399, डॉक्टर महेंद्र प्रसाद 94310 84059, डॉक्टर आशुतोष कुमार सिंह 98358 80766 से एवं डॉ बीके सिंह 93047 62213, से इन नंबरों पर चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया जा सकता है। इसका पूरा ब्योरा खबर के साथ दी गई तस्वीर पर भी अंकित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here