‌‌‌सावन में सांपो से बच कर रहें, हरिओम ने एक दिन में पकड़े 14 सर्प

0
376

– स्नेक सेवर से मदद लेने के लिए इस नंबर पर करें संपर्क
बक्सर खबर। बारिश के मौसम में सांप अक्सर खेतों से निकल कर घरों की तरफ भागते हैं। क्योंकि पानी में वे ज्यादा देर जीवित नहीं रह सकते। इस वजह से सुखी जगह की तलाश करते हैं। इस लिए उनसे बचकर रहने की जरुरत है। अन्यथा या तो उनकी जान जाएगी अथवा जिनसे उनकी टक्कर होगी। खासकर सावन के महिने में उनकी संख्या बढ़ जाती है। सांपों को बचाने वाले हरिओम चौबे से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा बड़ी संख्या में सांप निकल रहे हैं। आज शुक्रवार को मैंने 14 सांप पकड़े हैं। बक्सर से लेकर बिहियां तक का सफर करना पड़ा।

जो सांप मिले उनमें सर्वाधिक कोब्रा थे। जिन्हें हमारे यहां के लोग नाग कहते हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे मौसम में लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। क्योंकि वे अंडे भी देते हैं। जिससे उनकी संख्या में इजाफा होता है। अगर किसी के यहां सांप निकले तो वह आपसे कैसे संपर्क करे। यह पूछने पर हरिओम ने कहा कि मेरा नंबर है 8789042874, इस पर संपर्क कर सकते हैं। किसी को सांप काटे अथवा वह सांप की पहचान के लिए लोग ह्वाट्सएप पर तस्वीर भेज जानकारी ले सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here