रेडवुड्स के बच्चों ने किया मिट्टी बचाओ अभियान का आह्वान

0
366

– ‘मिट्टी जीवन है अपना, उसे बचाना है मेरा सपना
बक्सर खबर। रेडवुड्स ग्लोबल स्कूल, बक्सर के छात्रों ने पूरे बक्सर जिले में सेव सॉयल के महत्वपूर्ण अभियान में भाग लेने के लिए पहल की है। 200 से भी अधिक विद्यार्थियों ने मिट्टी बचाओ अभियान के संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर एक सरकारी पॉलिसी लागू करने की मांग की। इसी संदर्भ में विद्यालय के विद्यार्थियों ने समाहरणालय जाकर डीएम अमन समीर से भेंट की। डीएम द्वारा भी बच्चों की बात को ध्यान से सुना गया व कृषि भवन दर्शन का सुझाव भी दिया गया। डीएम से हुए वार्तालाप में बच्चों ने कहा कि इस अभियान की शुरुआत जग्गी वासुदेव जी “सद्गुरु” द्वारा ईशा फाउंडेशन संस्था के तहत की गई।

सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने कहा कि भारत में लगभग 30% उपजाऊ मिट्टी पहले ही बंजर हो चुकी है और उपज देने में असमर्थ है। ‘संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (FAO) ने चेतावनी दी है कि मरुस्थलीकरण से 2045 तक खाद्यान्न उत्पादन में 40. प्रतिशत तक गिरावट आ सकती है। जबकि दुनिया की जनसंख्या 9 अरब पार कर जाएगी। UNCCD के मुताबिक अगर भूमि की दुर्दशा मौजूदा गति से जारी रहती है तो 2050 तक 90 प्रतिशत धरती रेगिस्तान में बदल सकती है। वह समय अब बहुत दूर नहीं। अतः हमें इस विषय पर गंभीर जोर देने की आवश्यकता है। श्री अमन समीर जी द्वारा बच्चों की मेहनत और लगन को खूब सराहा गया और उन्होंने कहा कि रेडवुड्स ग्लोबल स्कूल, बक्सर ने मिट्टी बचाने के महत्व के बारे में युवा मन को जागरूक करने के लिए पूरे बक्सर जिले में जो पहल की है वह वाकई बहुत सराहनीय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here