‌‌‌उफ : रिटायर्ड फौजी ने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को मार ली गोली

0
4118

– जांच के लिए पहुंची पुलिस ने जब्त किया हथियार, पत्नी से हुई थी तकरार
बक्सर खबर। रिटायर्ड फौजी ने गोली मार अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । घटना सिमरी प्रखंड के तिलकराय हाता ओपी के छोटका राजपुर गांव की है। मृतक का नाम अरुण कुमार सिंह (49) था। सूचना के अनुसार शुक्रवार को दोपहर बाद उन्होंने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से सिर में गोली मार ली। मौके पर ही ढेर हो गए। ग्रामीणों ने जब गोली की आवाज सुनी तो उनके घर के पास दौड़े-दौड़े गए। नजारा देख सभी लोग दंग रह गए। इसकी सूचना तिलकराय हाता ओपी पुलिस को दी। मौके पर जांच के लिए अवर निरीक्षक लाल बाबू सिंह पहुंचे।

उन्होंने इसकी सूचना एसडीपीओ अफाक अंसारी को दी। वे भी मौके पर पहुंचे। एसडीपीओ ने बक्सर खबर को बताया कि देखने से यह ज्ञात होता है। उन्होंने आत्महत्या की है। गोली कनपटी के पास लगी थी।  पिस्तौल को जब्त कर लिया गया है। घटना की सूक्ष्म जांच के लिए एफएसएल की टीम भी वहां भेजी गई है। घटना की वजह क्या रही होगी? जांच अधिकारी लाल बाबू से पूछा गया तो उन्होंने बताया फिलहाल यह बात खुलकर सामने आ रही है कि वे सेवानिवृत होने के बाद बक्सर में घर बनाकर रह रहे थे। गुरुवार को ही परिवार में कुछ अनबन होने के कारण गांव चले आए थे। यहां शुक्रवार को अपराह्न चार बजे के लगभग उन्होंने स्वयं को गोली मार ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here