चुनाव में बवालियों की खैर नहीं, पांच हजार से अधिक निशाने पर

0
634

– कुख्यात चंदन गुप्ता व कुबेर मिश्रा समेत छह पर लगा सीसीए
-70 के खिलाफ सीसीए थ्री का प्रस्ताव, 2500 लोगों को कराया गया बाउड डाउन
बक्सर खबर। चुनाव में किसी प्रकार का कोई उपद्रव नहीं हो। इसको ध्यान में रखते हुए डुमरांव अनुमंडल प्रशासन चुस्त है। लगातार वाहनों की जांच व गश्त हो रही है। इसी अभियान के तहत अनुमंडल पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ सीसीए लगाया है। 70 लोगों के खिलाफ सीसीए थ्री का प्रस्ताव भेजा गया है। 2500 लोगों को बॉउंड डाउन कराया गया है। यह जानकारी आज शनिवार को डुमरांव के एसडीपीओ केके सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा नए बवालियों के पहचान का प्रयास भी किया जा रहा है।

एसडीपीओ के अनुसार प्रशासन किसी भी मतदान केन्द्र पर उप्रदव नहीं हो। उसके लिए कमर कस कर तैयार है। केके सिंह ने बताया कि चुनाव के दौरान उपद्रवियों की खैर नहीं है। इसके लिए प्रशासन व पुलिस के द्वारा अनुमंडल क्षेत्र में 5,200 लोगों पर 107 की कार्रवाई का नोटिस भेजा गया है। जिसमें 2,500 लोगों का बाउड डाउन कराया जा चुका है। जबकि 70 लोगों पर सीसीए थ्री लगाया गया है। सौ से अधिक शराब तस्करों का गुडा रजिस्टर में नाम जोड़ा गया है। छह लोगों पर सीसीए 12 लगाया गया है। जेल में बंद डुमरांव थाना से चंदन गुप्ता, सिकरौल से विक्रम यादव, बगेन से रिंकू यादव व ब्रह्मपुर से कुख्यात कुबेर मिश्रा व भिखारी यादव सीसीए में शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here