जिले के दर्जनभर से अधिक युवा बने दरोगा, बेटियों ने भी दिखाया दम

0
1934

-पूर्व विधायक का पौत्र भी बना दरोगा, और नाम भी आएंगे सामने
बक्सर खबर। बिहार दरोगा चयन के परिणाम 14 जुलाई को जारी हुए। इसमें जिले के लगभग एक दर्जन से अधिक प्रतिभागियों ने सफलता हासिल की है। यह पहला मौका जब बड़ी संख्या में छात्राओं ने भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। सूचना के अनुसार नावानगर की रहने वाली दो सहेलियों ने एक साथ बाजी मारी है।

मां के साथ शेख हसीना

संतोषी गुप्ता पुत्री पप्पू गुप्ता जो नावानगर के ही बीपीएस हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षिका के तौर पर कार्यरत थी। उन्होंने सफलता हासिल की है। जबकि उसकी सहेली शेख हसीना ने भी सफलता हासिल की है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी कड़ी में राजपुर की पूर्व विधायक श्यामप्यारी देवी के पौत्र प्रियरंजन पासवान व सिमरी के रहने वाले आशीष पांडेय का चयन भी हुआ हैं।

प्रियरंजन पासवान व आशीष पांडेय की फाइल फोटो

वहीं बक्सर के कोचिंग संस्थान जेनीथ ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि हमारे यहां पढ़ने छह छात्रों का चयन हुआ है। जिसमें दीपक कुमार, भीम सिंह यादव, अक्षय कुमार, प्रमोद कुमार, चितरंजन व चंदन कुमार का चयन हुआ है। हालांकि आज पहला दिन है। अगले दिन और भी नाम सामने आएंगे। उससे हम आपको अपडेट करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here