सुजायतपुर में निकाला गया महावीरी झंडा

0
156

-आयोजित हुई कुश्ती प्रतियोगिता
बक्सर खबर। राजपुर प्रखंड के सुजायतपुर गांव में माघ पूर्णिमा के मौके पर गांव में महावीरी निकाला गया। ध्वज को युवकों ने पूरे गांव का भ्रमण कराया। वर्षो से चली आ रही परंपरा का निर्वाह सभी लोगों ने मिलकर किया। साथ ही एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी। गांव के बाहर मंदिर पर कुश्ति प्रतियोगिता हुई। जिसमें सुबाष पहलवान रामगढ़ ने मनोज पहलवान कर्मनाशा को पराजित किया।

-एक दूसरे को बधाई देते गांव के युवा

मनोज पहलवान ने बहादुर पहलवान को पटका। ग्रामीण युवकों ने बताया यहां की एक विशेषता है। महावीरी झंडा पचास किलो वजन का है। उसे रस्सी में बांधकर गांव का भ्रमण कराया जाता है। इस मौके पर नित्यानंद सिंह(बिटू),ओमप्रकाश सिंह (सरपंच सिकठि),सिद्घनाथ सिंह भाजपा नेता, मोहन जी सिंह, छोटन, रोहित, गोल्डन, गुड़ु, अरबिंद शर्मा, चीटू, अखिलेश्वर सिंह(नागा), गुड़ु सिंह(अरविंद), चुनमुन, गुंजन, चंदू बहुत सारे लोग उपस्थिति रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here