समाज की सेवा में सदैव तत्पर रहता है लायंस क्लब

0
121

-रिवर फ्रंट होटल में आयोजित हुआ 31 वां स्थापना दिवस समारोह
बक्सर खबर। लायंस क्लब बक्सर गैंगेज का 31 वां स्थापना समारोह शहर के पीपी रोड स्थित होटल रिवर फ्रंट के बैंक्विट हॉल में बीते दिन मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलापाल जिला 322 ई के लायन डा महेश्वर सिंह, उप जिलापाल 2 गनवंत मलिक, रीजन चेयरपर्सन लायन अनिल कुमार, जोन चेयर पर्सन मेजर राणा व बक्सर सदर एसडीओ धीरेन्द्र मिश्रा जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

कार्यक्रम में शामिल लायंस क्लब के सदस्य व अतिथि

संचालन एम जे एफ लायन सुरेश संगम ने किया। कार्यक्रम के दौरान वैसे लोगों को सम्मानित किया गया जो मानवता की सेवा में तत्पर रहते हैं। इनमें आरा नवादा चौक के महादानी महापुरुष स्व रामनाथ प्रसाद मरणोपरांत उनकी धर्मपत्नी शिव रानी देवी, बक्सर के राम स्वरूप अग्रवाल एवं श्रवण तिवारी को साल व मोमेंटो से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि लायन डा मधेश्वर सिंह ने बक्सर शाखा से जुड़े सभी सम्मानित सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया जो अपनी विभिन्न सेवाओं के माध्यम से लायंस क्लब ऑफ बक्सर गैंगेज को मजबूती प्रदान करने का कार्य किया है। उन्होंने सेवा कार्य में बक्सर क्लब को हर संभव मदद व सहयोग करने का भरोसा दिया।

वही कन्वेंशन चेयर पर्सन एमजेएफ लायन सुरेश संगम ने कहा कि लायंस क्लब पीड़ित मानव की सेवा के लिए सदैव तत्पर और तैयार रहता है। क्लब के अध्यक्ष लायन सुधीर सराफ ने अपने कार्यकाल में 21 सेवा कार्य करने का संकल्प लिया। सदर एसडीओ धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने लायंस क्लब के कार्यों को काफी सराहना की और जरूरत पडने पर प्रशासनिक सहयोग हेतु देने का आश्वासन भी दिया। वहीं उप जिलापाल लायन गनवंत मलिक ने क्लब की में नए सदस्यों के साथ  सभी 2022- 23 के पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया । उक्त अवसर पर दहीवर, दलसागर में स्थित संगीता वर्मा सिलाई केंद्र को लायंस क्लब बक्सर गैंगेज द्वारा एक सिलाई मशीन प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान निगम कुमार पांडे, विनय कुमार, अमित केजरीवाल, अमित केजरीवाल, मोहम्मद जमील, अतुल मेहरोता, योगेश कुमार, अखलाक अंसारी अनिल कुमार राय, बृज किशोर सिंह व अन्य अतिथियों में डॉक्टर महेंद्र प्रसाद, अरुण मोहन भारवि, शिवजी प्रसाद, सत्यदेव प्रसाद तथा अन्य सैकड़ों महिला एवं पुरुष मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here