दिनदहाड़े घर से गहने चोरी, ग्रामीणों ने चोरों को दबोचा

0
525

-चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने दुकानदार को किया गिरफ्तार 
बक्सर खबर। बंद पड़े घर में चोरों ने रविवार की दोपहर हाथ साफ कर दिया। घटना कोरानसराय गांव की है। ग्रामीणों के अनुसार दलित बस्ती में दो चोरों ने बंद पड़े घर को निशाना बनाया। वहां रखा एक मोबाइल भी ले भागे। इतना ही नहीं चोरी के आभूषणों को स्थानीय बाजार से सटे मठीला रोड स्थित एक आभूषण दुकान पर बेच दिया। यह घर राजेश का है, परिवार के सदस्य रोपनी के लिए खेत पर गए थे। जब लौटे तो घर में बिखरा सामान देखा। उन्होंने शोरगुल मचाना शुरू किया। आस-पास के लोग जमा हो गए। इसी दौरान कुछ युवकों ने बताया कि बस्ती के पास दो संदिग्ध युवक कुछ देर पहले घूमते देखे गए थे। लोग समझ गए चोरी कर वे भाग निकले हैं।

उनकी तलाश शुरू हुई तो दोनों संदिग्ध युवक बाजार के पास दिख गए। लोगों ने उन्हें दबोच लिया, पूछताछ होने लगी। लेकिन, वे आनाकानी करते रहे। तलाशी लेने पर एक फोन उनके पास से मिला। जिसे देखकर राजेश ने बताया कि यह तो मेरे घर का फोन है। ग्रामीण उन्हें पुलिस के पास ले गए। जब वहां पूछताछ शुरू हुई तो उन लोगों ने अपना परिचय मुकुंद डेरा के मंटू राय और मदन राय के रूप में दिया। साथ ही यह भी बता दिया कि मठिला रोड के आभूषण विक्रेता कृष्ण कुमार पिता रामचंद्र प्रसाद को गहने बेचे हैं। पुलिस दोनों को लेकर उक्त दुकान पर गई तो दुकानदार के होश फाख्ता हो गए। वहां राजेश के घर से चोरी गई सोने की दो अंगूठी, चांदी का छल्ला और दो जोड़ी चांदी की पायल बरामद हुई। इस आरोप में दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछने पर कोरानसराय के थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने इसकी पुष्टि की है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here