बदल गए नौ थानों के प्रभारी, मुकेश को मिली नगर की जिम्मेवारी

0
3476

-एसपी ने किया 17 पुलिसकर्मियों का तबादला
बक्सर खबर। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने हाल ही में प्रमोशन प्राप्त करने वाले इंस्पेक्टर बने पुलिस पदाधिकारी समेत अवर निरीक्षक स्तर के कुल 17 पुलिसकर्मियों का तबादला किया है। आज रविवार को जारी की गई सूची में नौ थानाध्यक्षों का नाम भी शामिल है। नगर थाना के प्रभारी रहे चुके दिनेश मालाकार को डुमरांव का थानाध्यक्ष बनाया गया है। औद्योगिक के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मुकेश कुमार को नगर थाने की कमान सौंपी गई है। कृष्णाब्रह्म के थानाध्यक्ष संतोष कुमार को राजपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है।

इंस्पेक्टर बने संजीव कुमार जो सिकरौल के थानाध्यक्ष थे उन्हें अंचल निरीक्षक बक्सर नगर बनाया गया है। कोरानसराय के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार को थानाध्यक्ष ब्रह्मपुर, सुबोध कुमार जो नया भोजपुरी ओपी के प्रभारी थे उन्हें साइबर थाने में भेजा गया है। इंस्पेक्टर बने राजेश मालाकार जो राजपुर के थानाध्यक्ष थे उन्हें थानाध्यक्ष औद्योगिक, नैनिजोर के थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाठक को साइबर थाना स्थानांतरित किया गया है। पुलिस निरीक्षक कुणाल कृष्णा जो नैनिजोर थाना में तैनात थे उन्हें एलटीएफ का प्रभारी बनाया गया है। रंजना सिंह जो औद्योगिक थाना में कार्यरत थी उन्हें भी साइबर थाने भेजा गया है। डीआईयू में कार्य नीतीश कुमार को कृष्णाब्रह्म का थाना अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

नगर थाने में तैनात हाल ही में प्रमोशन पाकर इंस्पेक्टर बन रंजीत कुमार सिन्हा को अभियोजन शाखा में भेजा गया है। उन्हें 300 मामलों का निष्पादन करना है। विष्णु देव कुमार ओपी प्रभारी वासुदेव को अब बक्सर का नया यातायात प्रभारी बनाया गया है। पुलिस निरीक्षक रामबदन सिंह जो चौकीदार शाखा पुलिस केंद्र में कार्यरत थे उन्हें प्रचारी प्रवर बनाया गया है। पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार को प्रभारी प्रशिक्षण पुलिस केंद्र बनाया गया है। पुलिस अवर निरीक्षक अभय कुमार सिंह जो एलटीएफ ब्रह्मपुर के प्रभारी थे उन्हें कोरानसराय का थाना अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। पुलिस अवर निरीक्षक वीरेंद्र प्रसाद यादव जो मुफस्सिल थाने में तैनात थे उन्हें सिकरौल का नया थानाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि इन सभी को प्रमोशन मिला था। जिसको देखते हुए इनकी तैनाती विभिन्न थानों में की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here