पैदल हो या वाहन सवार, करें ट्रैफिक नियमों का पालन

0
206

-आपकी जागरुकता ला सकती है दुर्घटना में कमी
बक्सर खबर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत पूरे जिले में जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मंगलवार को शहर के गोलंबर के पास जागरुकता रैली निकाली गई। जिसमें एनसीसी के कैडेट व सीनियर छात्र शामिल रहे। परिवहन पदाधिकारी और सदर एसडीओ केके उपाध्याय ने इसका नेतृत्व किया। इन लोगों ने कहा, सड़क पर चलने वाले सभी लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए। आप पैदल हों या गाड़ी से।

-हेलमेट नहीं पहनने वालों को फूल देते परिवहन अधिकारी

आपकी सजगता स्वयं और दूसरे को सुरक्षित रख सकती है। ऐसा कर आप दुर्घटना में कमी ला सकते हैं। अभियान के दौरान गोलंबर के पास वाहन चेकिंग अभियान भी चला। इस दौरान बुजुर्ग लोगों को प्रशासन ने फूल देकर भूल का एहसास कराया। गाड़ी चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरुरी है। प्रशासन ने कहा है यह अभियान 17 फरवरी तक चलेगा। आप नियमों का पालन करें। अगर वाहन चलाने वाले लोग जरुरी सुरक्षा नियमों का पालन करें तो दुर्घटना ही नहीं उससे होने वाली मौत के मामलों में कमी आएगी। प्रशासन का यह पूरा प्रयास आम जन को प्रेरित करने के लिए है। आपकी सुरक्षा आपके हाथ में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here