बीएमपी चार के पांच सिपाहियों को मिला राष्ट्रपति पुलिस पदक

0
427

बक्सर खबर। गणतंत्र दिवस के मौके पर डुमरांव बीएमपी- 4 के पांच पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं। राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित होने वाले पांचों जवान बीएमपी में हवलदार के पद पर कार्यरत हैं।  इस संबंध में जानकारी देते हुए बीएमपी – 4 की कमांडेंट वीणा कुमारी ने बताया कि यह पुरस्कार वैसे जवानों को दिया जाता है जो 18 साल तक सेवा पूरी कर लिए हैं, तथा सेवाकाल के दौरान अपनी ड्यूटी नियमित किए हैं, तथा कभी अनुशासनहीनता का आरोप नहीं लगा है।

जिन हवलदारों को राष्ट्रपति द्वारा मेडल दे सम्मानित किया गया है उनमें हवलदार अवधेश कुमार, सिकंदर कुमार, बोबस आईन्द, सत्येन्द्र कुमार और पंचरत्न गोंड शामिल है। कमांडेंट ने बताया कि 26 जनवरी को राष्ट्रपति पुलिस पदक पाने वाले पांचों हवलदारों को बीएमपी – 4 द्वारा भी सम्मानित किया जाएगा। वही राष्ट्रपति पदक पाने वाले बिहार सैन्य पुलिस के पुलिसकर्मियों ने इसे सेवा काल का सबसे बड़ा इनाम बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here