‌लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले सात दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी

0
1149

-एसडीएम ने की कार्रवाई, ग्यारह बजे के बाद भी खुली थी दुकानें
बक्सर खबर। लॉकडाउन के दौरान फल व राशन, दूध आदि की दुकानें खुलनी हैं। उनके लिए समय का निर्धारण किया गया है। सुबह सात से अपराह्न 11 बजे एवं अपराह्न 4 से शाम 7 बजे तक। लेकिन, आज शुक्रवार को इसका उल्लंघन करते कुछ दुकानदार पाए गए। हुआ कुछ यूं कि बैठक के बाद दोपहर में डीएम, एसपी व एसडीएम कंटेनमेंट जोन का जायजा लेने निकले। मेन रोड होते डीएम व अन्य अधिकारी गोलंबर तक गए।

वहां से ज्योति चौके होते आगे निकल गए। उनके साथ गए एसडीएम अपने कार्यालय की तरफ गए। मुनीम चौक के पास उन्हें फल की दुकानें खुली मिली। वहां छह लोग इसके दोषी पाए गए। अकबर अली, नुर अहमद, राहुल वर्मा, पप्पू अली, विक्की अब्दुल्ला इन सभी के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। वहीं इटाढ़ी रेलवे गुमटी के पास ग्यारह नंबर लक के चांदनी चौक पर सरल सिंह की दुकान खुली मिली। उनके खिलाफ भी मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह जानकारी एसडीएम केके उपाध्याय के हवाले से प्राप्त हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here