फर्जी साइट बना बेरोजगार लोगों से हो रही ठगी

0
729

-प्रशासन ने जारी की चेतावनी
बक्सर खबर। सरकार ने लोगों को आगाह किया है। कुछ कतिपय जालसाजों ने रुरल डेवलपमेंट एसोसिएशन के नाम से फर्जी साइट बनाकर लोगों को धोखा दिया जा रहा है। झांसे में आने वालों से ठगी की जा रही है। आरडीए डांट ओआरजी डांट इन के नाम से बनी साइट पर बहुत से लोग धोखाधड़ी का शिकार हो चुके हैं।

कई लोगों ने अवैध वसूली की शिकायत की है। सरकार ने सूचना जारी करते हुए कहा है। इस नाम की कोई संस्था नहीं है। इस लिए फर्जी वेबसाइट के झांसे में नहीं आएं। सरकारी संस्था की साइट आरडीडी के नाम से बीआइए डांट एनआई डांट इन के नाम पर है। सरकारी साइटे एनआईसी के सर्वर से जुड़ी होती हैं। इसका ध्यान रखने होगा।

प्रशासन द्वारा जारी की गई सूचना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here