अगले चौदह दिन के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन

0
1702

-राज्य की सरकार तय करेगी आगे की योजना, फिलहाल स्थिति पूर्ववत
बक्सर खबर। देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। खतरा अभी टला नहीं है। इस लिए चौथी बार लॉकडाउन का तिथि बढ़ा दी गई है। यह आदेश 31 मई तक प्रभावी रहेगा। अर्थात इसकी अवधि 14 दिन और बढ़ गई है। इस आदेश में एक बात स्पष्ट कर दी गई है। स्कूल व कालेज, मंदिर, धरना प्रदर्शन जैसी किसी बात की अनुमति नहीं होगी। जहां भी भीड़ जमा हो सकती है। वैसे स्थानों को फिलहाल बंद रखने का आदेश दिया गया है।

अन्य किसी तरह की ढील नहीं दी जानी है। प्रवासी कामगारों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए स्पेशल ट्रेनें फिलहाल चलेंगी। लेकिन रेल परिचालन को अनुमति नहीं मिली है। राज्यों को यह अधिकार दिया गया है। वे रेड, ग्रीन तथा ऑरेंज जोन का निर्धारण स्वयं करें। अगर किसी क्षेत्र में ढील देना चाहें तो सरकारें अपनी आवश्यकता के अनुरुप आवश्यक निर्णय ले सकती है। जिसकी गाइड लाइन जल्द ही लोगों के सामने आएगी। लेकिन, यह जान लेना है। लॉकडाउन 31 तक बढ़ा दिया गया है। बच्चे और बुजुर्ग को बाहर जाने की अनुमति नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here