‌‌‌ सदर अस्पताल के सामने से हटाया गया अतिक्रमण

0
367

-सदर बीडीओ रहे मौजूद, जेल की सुरक्षा को भी है खतरा
बक्सर खबर। सदर अस्पताल के गेट के पास बढ़ता अतिक्रमण धीरे-धीरे और व्यापक होता जा रहा है। हालांकि शनिवार को वहां अतिक्रमण हटाने का अभियान चला। अस्पताल के दोनों गेट व केन्द्रीय जेल के प्रवेश द्वार के पास अभियान कारगर ढंग से चला। वहां बनी दर्जन भी दुकानों को हटाया गया। लेकिन, ठोरा पुल की तरफ जेल की चारदीवारी को लगाकर बनाई गई झोपड़ियों पर आवश्यक कार्रवाई नहीं हुई। यह पहला मौका नहीं है।

जब सदर अस्पताल के सामने अतिक्रमण हटा हो। बार-बार की चेतावनी पर भी लोग बाज नहीं आ रहे। इतना ही नहीं सार्वजनिक स्थान पर मंदिर बनाने की मनाही होने के बाद यहां छोटा हनुमान मंदिर बना दिया गया है। जो आने वाले समय में बड़ी समस्या पैदा कर सकता है। अगर उसका आकार प्रकार बढ़ा। प्रशासनिक अधिकारियों की माने तो शहर में अतिक्रमण हटाने का अभियान एक बार फिर जोर पकड़ेगा। शहर में इससे निपटने के लिए पीपी रोड में रेलिंग लगाई गई है। लेकिन, उसके आगे भी दुकानें सज रहीं हैं। धर भी प्रशासन को ध्यान देनें की जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here