कोविड संक्रमित की मौत के बाद डुमरांव में डाक्टरों से मारपीट

0
2709

-दो लोग गिरफ्तार, होम आइसोलेशन में था मरीज
बक्सर खबर। डुमरांव में रविवार की रात कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। वह पुराना भोजपुर का रहने वाला था। उसके परिजन वहां बनाए गए कोविड केयर आइसोलेशन सेंटर पहुंचे। ड्यूटी पर तैनात दो डाक्टरों के साथ उनकी बहस हुई। फिर उन्होंने चिकित्सकों के साथ मारपीट की। इसकी सूचना डाक्टर लोकेश व जितेन्द्र ने डुमरांव एसडीओ को दी। उस वक्त रात के दस बज रहे थे।

मौके पर एसडीओ हरेन्द्र राम और एसडीपीओ केके सिंह पहुंचे। उन्होंने पूरे मामले को संभाला। डाक्टरों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया। तब नाराज डाक्टर शांत हुए। साथ ही मारपीट करने के आरोप में दो लोगों को हिरासत में लिया गया। पूछने पर एसडीओ ने बताया कि दो दिन पहले पुराना भोजपुर के 62 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित मिले थे। उनके घर एंबुलेंस भी भेजी गई थी।

लेकिन, घर में एक आशा कर्मी है। जिसने कहा, हम लोग उन्हें होम आइसोलेशन में रखेंगे। रविवार की शाम उसकी मौत हो गई। आक्रोशित परिजन शव को लेकर आइसोलेशन वार्ड पहुंचे। वहां डाक्टरों से मारपीट की। एसडीपीओ केके सिंह ने बताया चिकित्सकों के बयान पर डुमरांव थाने में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। दो लोग हिरासत लिए गए हैं। जिनके नाम राज जायसवाल और अभिषेक चौधरी है। आशा कर्मी व रजनिकांत सिंह का नाम भी आरोपियों में शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here