मरीज की मदद के लिए डॉक्टर ने किया रक्तदान

0
260

‌‌‌-सामाजिक कार्यकर्ता गिट्टू तिवारी की पहल पर मदद को पहुंचे लोग
बक्सर खबर। सदर अस्पताल में इलाजरत मरीज चिंटू पांडेय की हालत काफी खराब थी। इसकी सूचना कुछ लोगों ने सामाजिक कार्यकर्ता गिट्टू तिवारी को दी। मरीज के खून में हीमोग्लोबिन की मात्रा महज तीन रह गई थी। चिकित्सकों ने बताया कि उसे खून की बेहद जरूरत है। समाजसेवी तिवारी ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर लोगों से मदद की अपील की गई। सूचना मिलते ही शुक्रवार की रात नौ बजे विश्वामित्र हॉस्पिटल के डॉक्टर राजीव झा रक्त बैंक पहुंच गए। उन्होंने रक्तदान किया।

उनको इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद देते हुए तिवारी ने बताया कि मरीज की हालत गंभीर बनी हुई है। चिंटू पांडेय कोरानसराय का रहने वाला है। वह आर्थिक रूप से भी बहुत कमजोर है। उसके परिवार में भी कोई नहीं है जो उसकी मदद करे। जब हम लोगों को इसकी सूचना मिली तो मदद के लिए आगे आए। चिकित्सकों ने अभी और खून की जरूरत बताई है। लेकिन, सोशल मीडिया पर अपील करने के बाद दो-तीन लोग और सामने आए हैं। जो खून देने को तैयार हैं। इससे हमें बहुत मदद मिली है। इन लोगों को अंत्योदय सेवा संस्थान की तरफ से धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here