‌‌‌प्रखंड परिसर से अतिक्रमण हटाने का डीएम ने दिया निर्देश

0
1748

– पहुंचे इटाढ़ी, योजनओं का लिया जाएजा
बक्सर खबर। जिलाधिकारी अमन समीर आज मंगलवार को निरीक्षण के लिए इटाढ़ी प्रखंड कार्यालय पहुंचे। उन्होंने भवन ही नहीं परिसर का भी जायजा लिया। वहां व्याप्त अतिक्रमण पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। अधिकारियों को परिसर की घेराबंदी, स्वच्छता और अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। साथ ही प्रखंड क्षेत्र में चल रही योजनाओं के बारे भी जानकारी ली। सात निश्चय की योजनाओं के साथ गांवों में पानी और नाली पर विशेष जोर दिया।

यहां हम जिक्र कर दें कि इटाढ़ी में अतिक्रमण का यह हाल है, वहां प्रखंड परिसर के आगे, सड़क किनारे चाट में लोगों ने दुकानें बना ली हैं। कइयों ने तो पक्के भवनों का निर्माण भी कर लिया है। लेकिन, अपने यहां एक पुराना चलन है। जब अवैध अतिक्रमण शुरू होता है। उस समय कोई ध्यान नहीं देता। धीरे-धीरे वह समस्या इतनी बड़ी हो जाती है कि उसे हटा पाना, सिर्फ एक अधिकारी के लिए संभव नहीं होता। डीएम के निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी रीतु रंजन व अंचल पदाधिकारी नवनीलकांत मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here