‌‌‌तीन दानवीरों को डीएम ने किया सम्मानित

0
698

– कोरोना संक्रमित लोगों के उपचार के लिए दिया प्लाज्मा
बक्सर खबर। तीन दानवीरों को जिलाधिकारी अमन समीर ने आज सोमवार को सम्मानित किया। जिन्होंने अपना प्लाज्मा कोरोना रोगियों के उपचार के लिए दान किया है। जिलाधिकारी कक्ष में इन लोगों को आमंत्रित किया गया। प्रमाणपत्र के साथ स्मृति चिह्न और फल देकर जिला प्रशासन ने उनके प्रति आभार जताया। जिन लोगों को यह सम्मान प्राप्त हुआ उनमें मो॰ फिरोज पिता महरूम मोहम्द शफीक, जितेन्द्र कुमार यादव पिता स्व॰ नन्द्र किशोर यादव डुमरांव व इरफान खान वालिद महरूम नुमान खान। दो लोग नया भोजपुर के और यादव डुमरांव के रहने वाले हैं।

जिला प्रशासन की पहल पर वे पटना गए थे। वहां एम्स अस्पताल में कोरोना संक्रमित लोगों के उपचार के लिए प्लाजमा देकर आए हैं। प्रशासन के अनुसार वैसे व्यक्ति जो पूर्व में कोविड संक्रमित हुए थे। पिछले चार सप्ताह से वे पूरी तरह स्वस्थ हैं। ऐसे लोग दूसरे रोगियों की मदद के लिए अपना प्लाज्मा दान कर सकते हैं। प्रशासन उन्हें पटना भेजने, रहने और खाने का इंतजाम भी करेगा। इस कड़ी में पहले भी कई युवा ऐसा नेक कार्य कर चुके हैं। जिन्हें डीएम ने समारोह आयोजित कर सम्मानित किया। वहां से लौटे दानवीरों ने अपने संबोधन में कहा। ऐसा करने में उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई। दूसरे की मदद करने का गर्व भी महसूस हो रहा है। अन्य लोग भी ऐसा कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here