डीएम ने पकड़ी सड़क निर्माण में गड़बड़ी, कहा दोबारा बनाओ

0
1414

‌‌‌- अधिकारियों में हड़कंप, बीते दिन पहुंचे थे चक्की प्रखंड मुख्यालय
बक्सर खबर। डीएम अमन समीर बुधवार को साप्ताहिक जांच अभियान के दौरान चक्की प्रखंड मुख्यालय पहुंचे थे। इसी क्रम में वे ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमण्डल डुमरांव के द्वारा बनाये जा रहे है, विभिन्न पथों का निरीक्षण करने पहुंच गए। जिसमें से चक्की से जवही दियर एवं शिवपुर दियरा से विश्वेशर डेरा पथ को उन्होंने देखा। दोनों जगह उन्हें कमियां नजर आई। मौके पर मौजूद अभियंता ने सफाई दी।

-अस्पताल का दवा स्टॉक चेक करते डीएम अमीन समीर

लेकिन, डीएम को उनकी दलील पसंद नहीं आई। चक्की से जवही दियर पथ पर कराये जा रहे पी0सी0सी0 का कार्य तो नियमों की अनदेखी कर किया जा रहा था। उन्होंने सहायक अभियंता को निर्देश दिया। पुनः पथों को गुणवतापूर्ण कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे। इसके बाद से अभियंता और उनके अधिन काम करने वाले संवेदक की सांसे फूल रहीं हैं। हालांकि डीएम ने चक्की में बन रहे अस्पताल व मौजूदा स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध दवाओं का भी जायजा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here