बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन, गेट पर तालाबंदी

0
397

-ट्रांसफार्मर के लिए रुपये मांगने का लगाया आरोप
बक्सर खबर। बिजली विभाग में फिर भ्रष्टाचार सर चढ़कर बोलने लगा है। साउथ बिहार कंपनी को देखरेख का जिम्मा दिया गया है। बावजूद इसके जला ट्रांसफार्मर बदलने के लिए लोगों से रुपये की मांग हो रही है। बुधवार को इस व्यवस्था के खिलाफ छोटका नुआंव के लोगों ने चरित्रवन स्थित सब स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया। नाराज लोगों ने गेट के बाहर ताला बंद कर दिया। उनका आरोप था, सदर प्रखंड के छोटका नुआंव गांव में चार दिनों से ट्रांसफार्मर जला है।

ग्रामीण उसी दिन से विभाग का चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन, अधिकारी रुपये की मांग कर रहे हैं। नहीं देने पर ट्रांसफार्मर न होने की बात कर रहे थे। जिससे नाराज लोगों ने मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। मीडिया के लोग पहुंचे जिस अधिकारी पर आरोप लग रहा था। उनसे बात करने का प्रयास किया गया। लेकिन, कोई अधिकारी कैमरे के सामने बोलने को तैयार नहीं हुआ। लेकिन, इस बीच ग्रामीणों को बुलाकर ट्रांसफार्मर उक्त गांव तक भेज दिया गया। तब जाकर हंगामा शांत हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here