‌‌‌ बक्सर डीएम को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

0
1498

– नशा मुक्ति दिवस पर बेहतर कार्य के लिए मिला सम्मान  
बक्सर खबर। नशा मुक्ति दिवस के मौके पर जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में रविवार को सम्मानित किया। जिले को यह सम्मान बेहतर कार्य के लिए मिला है। पिछले दो माह के दौरान जिले में 14 करोड़ से अधिक की शराब जब्त की गई। पूरे बिहार में इतनी शराब कहीं जब्त नहीं हुई। प्रशासनिक सूचना के अनुसार उत्पाद विभाग व जिला पुलिस ने राजस्थान, पंजाब, हरियाणा कई राज्यों से लाई जा रही शराब जब्त की। साथ ही नशीले पदार्थ का लोग सेवन न करें। इसके लिए जोरदार अभियान भी अपने जिले में चलाया गया।

इस संबंध में पूछने पर जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने कहा यह पुरस्कार मेरा नहीं है। इसका श्रेय जिले के सभी पदाधिकारियों को जाता है। जिन्होंने लगातार परिश्रम किया। हम यहां के लोगों से यह भी कहना चाहेंगे, कानून शराब या अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा सकता है। लेकिन, जब लोग जागरूक होंगे और इससे होने वाले नुकसान को समझेंगे। तो वे स्वयं इससे दूर हो जाएंगे। इसका प्रभाव परिवार व समाज दोनों पर बुरा पड़ता है। नशीले पदार्थों के सेवन से सबको दूर रहना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here