दो ट्रेनों से पहुंचे 118 प्रवासी

1
2133

-जिले में इनकी संख्या पहुंची पांच हजार के पार
बक्सर खबर। आज दो श्रमिक स्पेशल ट्रेनें बक्सर में रुकीं। इनसे कुल 674 लोग यहां उतरे। इनमें से 118 लोग बक्सर के निवासी हैं। इन सभी को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद संबंधित क्वॉरंटाइन सेंटर भेज दिया गया। यह जानकारी जिला जनसंपर्क विभाग ने दी। जो तस्वीरें और आंकड़े वहां से जारी हुए हैं। उसके अनुसार डीएम अमन समीर और एसपी यूएन वर्मा स्वयं वहां मौजूद रहे।

उनके साथ उप विकास आयुक्त और परिवहन पदाधिकारी वहां मुस्तैद दिखे। क्योंकि अन्य जिलों के 556 लोगों को यहां से बस द्वारा संबंधित जिले तक भेजा जाना है। प्रशाासनिक महकमें के अनुसार उन लोगों को भी अलग-अलग गाड़ी में बैठाकर भेजने का सिलसिला जारी है। स्टेशन पर उतरे समय भी सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया। उन्हें एक-एक बोतल पानी भी मिला।

ट्रेन का निरीक्षण करते डीएम अमन समीर व एसपी यूएन वर्मा

प्रशासन ने एक दिन पहले बताया था। जिले में पांच हजार से अधिक लोग क्वॉरंटीन सेंटरों में ठहरे हुए हैं। उनकी संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। प्रत्येक दिन स्वयं के साधनों से भी लोग पहुंच रहे हैं। प्रशासन उनको सुविधा उपलब्ध करा रहा है। साथ ही संक्रमण की जांच भी हो रही है। एक दिन पहले इसी जांच के क्रम में तीन नए मरीज नावानगर के एक सेंटर में मिले थे। अर्थात कहीं कोई लापरवाही न हो। इसका ध्यान भी रखा जा रहा है। इन बातों का ध्यान यात्रा कर रहे लोगों को भी समझना होगा।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here