दर्दनाक हादसा : एक युवक की मौत, दूसरा जूझ रहा जीवन से

2
6808

बक्सर खबर : तेज गति से जा रहे ट्रक ने दो युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में पालटेकनिक के छात्र प्रमोद कुमार रंजन (26) पिता स्व. कोमेश्वर रंजन की मौत हो गई। दूसरा छात्र प्रेम कुमार विद्यार्थी (22) पिता ओमप्रकाश विद्यार्थी बुरी तरह घायल है। उसे उपचार के लिए वाराणसी रेफर किया गया है। सूत्रों ने बताया यह हादसा बक्सर-चौसा मार्ग पर गुरुवार की सुबह 8: 55 के लगभग हुआ। चौसा कठघरवा के रहने वाले दोनों छात्र बक्सर जा रहे थे।

जा रहा था पटना, हुई अनहोनी
बक्सर: बाइक पर पीछे बैठा प्रमोद कुमार रंजन पटना जा रहा था। उसने अपने साथ खाने-पीने का कुछ जरुरी सामान भी ले रखा था। चचेरा भाई प्रेम बाइक चला रहा था। दानिकुटिया पंप के पास दोनों युवक बाइक में तेल भराने गए। वहां से निकलते वक्त उन लोगों ने तेज गति से आ रहे ट्रक को नहीं देखा। उसने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। पीछे बैठे छात्र प्रमोद वहीं बेहोश हो गया। उसे बहुत ही गहरी चोट आई थी। उपचार के लिए दोनों को सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने प्रमोद को मृत घोषित कर दिया।

दुर्घटना स्थल पर पडी बाइक व बिखरा सामान

दूसरा युवक प्रेम कुमार विद्यार्थी पटना में उसी के साथ रहकर इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था। दोनों आपस में चचेरे भाई हैं। वह युवक भी घायल है। उसके पिता ओम प्रकाश विद्यार्थी राजनीतिक व्यक्ति हैं। जिला परिषद से लेकर विधान सभा का चुनाव वे लड़ चुके हैं। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष रविकांत ने बताया ट्रक को जब्त कर लिया गया है। चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया था। उसकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

विज्ञापन

2 COMMENTS

    • Guys, this news is true. Both the guys are my brothers. I am looking forward to see the driver and the owner of the truck behind the bars. Both my borthers are too young and they dont deserve to die/suffer. RIP my bhaiya Pramod.
      Had my brothers being riding the bike rashly, I might have accepted this accident, but they were only standing on the roadside trying to fix the luggage and seat and by that time the truck came in speed and this unfortunate incident happened. This is not an accident or negligence, this is an intended murder. Nobody in this entire universe has got the right to drive roughly and kill people with no fault.
      Whoever is the writer of this article. I request you to please take updates on where the case has reached and pressurize the authorized person to move the case faster than its normal procedure. Kindly do not take it just as a news dated 24th August 2017. Media has the power to force and pressurize the authority. I beg you to please do so. I dont need a peny, but I want to see those bastards in the bar.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here