लग गई भीड़ जब पुलिस बांटने लगी मोबाइल फोन

0
315

-एसपी की मौजूदगी में 80 लोगों के मध्य हुआ वितरण
बक्सर खबर। एसपी के कार्यालय में सोमवार की सुबह दस बजे से ही लोगों की लाइन लगनी शुरू हो गई थी। पूछने पर पता चला आज फोन बंटने वाला है। दिन के ग्यारह बजते-बजते लंबी कतार लग गई। एसपी नीरज कुमार सिंह दफ्तर पहुंचे और उनके साथ ए एसपी राज भी। फिर शुरू हुआ फोन के वितरण का सिलसिला। खबर मीडिया तक आई एसपी कार्यालय में मोबाइल फोन बट रहा है। कहां से आया इतना फोन जो पुलिस बांट रही है ?

सवाल सुनते ही पुलिस वाले हंसने लगे और बताया अरे यह एसपी साहब वाला विशेष अभियान है। जिसमें वे चोरी अथवा गुम हुए फोन को तलाश कर उसे मोबाइल धारक को वापस कराते हैं। इतना सुनते ही पूरी बात समक्ष में आ गई। क्योकि पहले भी एसपी नीरज कुमार सिंह चार दफा बड़ी संख्या में गुम हुए फोन का वितरण करा चुके हैं। इसको लेकर आम जन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। कोई है जो लोगों की चिंता करता है। वरना आज के जमाने में तो एक अदना सा सिपाही सीधे मुह बात नहीं करता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here