‌‌‌उफ : 36 भेड़ों को कुचल गया ट्रक चालक

0
1606

-सोमवार की तड़के हुई दुर्घटना, विरोध प्रदर्शन
बक्सर खबर। इटाढी पेट्रोल पंप के समीप आज सोमवार की तड़के ट्रक ने 36 भेड़ों को कुचल लिया। बेचारा गड़रिया आंख में आंसू लिए यह मंजर देखता रहा। मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे पुलिस को सूचना देने के लिए कहा। उसने वैसा ही किया। लेकिन, पुलिस आई तो कहा सड़क साफ करो और थाने आओ। जिन मवेशियों को वह पालता आ रहा था। उनके शव को अपने हाथों से सड़क से हटा रहा था। पूछने पर उसने अपना नाम रविन्द्र पाल, ग्राम धकंधरा, थाना दिनारा, जिला रोहतास बताया।

वह अकेला सा अपने आप को ठगा महसूस कर रहा था। खबर सुन पहुंचे कुछ लोगों ने उसकी सहानुभूति में सड़क जाम कर अपना विरोध जताया। उसे मुआवजा देने की मांग की। लेकिन, यहां तो प्रशासन और मीडिया हैसियत देखकर मामले को तवज्जो देता है। बड़ा नेता गाय के बछड़े पर सवाल उठाए तो नेशनल मीडिया भी माथा पिटती है। लेकिन, एक गरीब की संपति लूट गई। इससे किसी को क्या नफा नुकसान है भला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here