मोरबी हादसे के शिकार लोगों को दी गई श्रद्धांजलि

0
132

-वीर कुंवर सिंह चौक पर भाजयुमो ने आयोजित किया कार्यक्रम
बक्सर खबर। गुजरात के मोरबी शहर में मच्छु नदी पर बना पुराना पुल 30 अक्टूबर की शाम टूट गया। इस हादसे में सैकड़ों लोगों की जान चली गई। उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बुधवार की शाम शहर के वीर कुंवर सिंह चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। भाजयुमो द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल लोगों ने दुर्घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की। साथ ही कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। युवाओं ने अपने विचार रखते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में हम गुजरात के लोगों के साथ हैं। उन परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है। जिन्होंने अपनों को खो दिया है।

कुछ सदस्यों ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री ने सभी मृतक के परिजनों को राष्ट्रीय सहायता कोष से दो-दो लाख व घायलों को 50 हजार की सहायता देने का निर्देश दिया है। राज्य सरकार ने भी सभी परिवारों को चार-चार लाख तथा घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है। श्रद्धांजलि सभा में अविनाश पांडेय प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, राजीव रंजन, रूपेश दुबे जिला उपाध्यक्ष, दीपक सिंह नगर अध्यक्ष, संतोष रंजन राय, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजयुमो, ज्वाला सैनी, विमल सिंह, अविनाश, विवेक, अक्षय, सौरभ, राज वर्मा, दीपक, छोटू, अमन, गोपाल जी, विकास, ट्विंकल, विपुल, अप्पू, निकुंज, राजा तुरहा, सौरभ चौबे व अन्य युवा शरीक हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here