दो तमंचे के साथ गिरफ्तार हुए तीन अपराधी

0
2024

-एक दिन पहले सीएसपी संचालक से हुई थी लूट
बक्सर खबर। सीएसपी संचालक को लूटने वाले तीनों अपराधी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इनके पास से दो देसी तमंचे, बाइक और लूट के कुछ रुपये बरामद हुए हैं। बुधवार को यह जानकारी संवाददाता सम्मेलने के दौरान एसपी नीरज कुमार सिंह ने दी। इनके नाम राकेश कुमार गुप्ता, छू मंतर गली, पीपी रोड, दीपक कोइरी पुत्र दूधनाथ कोइरी, ग्राम बिझौरा, थाना इटाढ़ी एवं गौरव चौधरी पुत्र गुलाब केवट, ग्राम बरागढ़वा, थाना वासुपुर, जिला मुंगेर है।

एसपी के अनुसार इनमें से एक ग्रामीणों के सहयोग से मंगलवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। जब पूछताछ हुई तो उसने अपने अन्य दो साथियों का नाम बताया। जो सिकरौल थाना के तेतरहर बिंद टोली में छीपे थे। देर रात उन्हें भी दबोच लिया गया। यह सभी पुराने अपराधी हैं। 19 अप्रैल को इन लोगों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र में भैया बहीन के नारा के पास उमरपुर निवासी बरमेश्वर राय से लूट-पाट की थी। उस घटना में लिया गया फोन भी बरामद हुआ है। ज्ञात हो कि इन सभी ने मंगलवार की सुबह मुफस्सिल थाना के महदह गांव के समीप बैंक का सीएसपी चलाने वाले प्रसुन्न कुमार को दिनदहाड़े लूट लिया था। इस घटना के उद्भेदन में सदर डीएसपी गोरख राम, मुफस्सिल थानाध्यक्ष मनोज कुमार, सिकरौल थानाध्यक्ष आलोक रंजन व डीआइयू के आलोक कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here