‌‌‌स्टेशन पहुंचे यूपी से भटके तीन बच्चे

0
1880

बकसर खबर। स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर तीन बच्चे टहल रहे थे। उनका आचरण संदिग्ध लग रहा था। उसी प्लेटफार्म पर आरपीएफ पोस्ट है। उसके सिपाहियों ने जब नाबालिग बच्चों को इस अवस्था में देखा तो उनसे पूछताछ शुरू की। उन्होंने बताया वे भरौली के रहने वाले हैं। स्कूल पढ़ने गए थे। वहां स्टेशन आ गए। उनके आई कार्ड पर घर का नंबर था। उसपर फोन कर सूचना दी गई। साथ ही चालल्ड लाइन को भी सूचित किया गया।

यह वाकया सुबह दस बजे का है। दोपहर दो बजे तक बच्चों के अभिभावक और चाइल्ड लाइन के लोग मौके पर पहुंच गए। बच्चों के नाम क्रमश: निखिल यादव (15) नील कमल यादव (12) दोनों पुत्र हरेन्द्र यादव, हीरामन यादव (11) पुत्र बबन यादव, सभी निवासी भरौली, थाना नरही, जिला बलियां, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। चाइल्ड लाइन के अजीत कुमार की मौजुदगी में उचित पहचान के बाद बच्चों को उनके माता-पिता साथ ले गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here