बिहार के बालू ने हिला दी गाजीपुर की पुल

0
686

-अब सैयदराजा के रास्ते जारी है ढुलाई
बक्सर खबर। बिहार से उत्तर प्रदेश जा रहे ओवर लोड बालू के ट्रकों ने अब गाजीपुर के गंगा सेतु को हिला दिया है। सूचना के अनुसार हमीद सेतु का बेरिंग अपनी जगह से खिसक गया है। एक पहले भी ऐसा ही हुआ था। लेकिन, मरम्मत के बाद इस पुल को फिर चालू किया गया। लेकिन, बिहार के रास्ते यूपी में जाने वाले ओवर लोड वाहनों ने इसे नुकसान पहुंचाया है।

इस वजह से गाजीपुर प्रशासन ने नोटिस जारी कर दी है। गंगा पुल से अब सिर्फ छोटे वाहन गुजरेंगे। इस पुल के बंद हो जाने के बाद भी बालू लदे ट्रकों के चलने का सिलसिला जारी है। अब भदौरा से दिलदारनगर के रास्ते शैयदराजा पुल से बालू की ढुलाई जारी है। ओवर लोड बालू के ट्रकों की देन है। बक्सर का वीर कुंवर सिंह सेतु वर्षो से बंद है। वह अलग बात है कि रात के वक्त छोटे वाहनों से बालू की ढुलाई होती रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here