मारे-मारे फिर रहे हैं आवेदन जमा करने वाले शिक्षक अभ्यर्थी

0
427

बक्सर खबर। प्राथमिक शिक्षक भर्ती आवेदन जमा करने वाले अभ्यर्थी मारे-मारे फिर रहे हैं। आज मंगलवार को राजपुर प्रखंड मुख्यालय पर यही नजारा रहा। दर्जनों अभ्यर्थियों को बैरंग लौटना पड़ा। यहां एकत्र होने वाले अभ्यर्थियों के बीच उहा पोह की स्थिति बनी थी। शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले लडके हाथ में आवेदन लेकर पूरे दिन प्रखंड कार्यालय का चक्कर काटते रहे। उनका कहना था, हम लोग प्रखंड शिक्षा कार्यालय में फॉर्म जमा करने के संबंध में पूछा तो बताया गया कि आप लोग वीडियो ऑफिस में जा कर के बात करें। वहां जाने पर उनके द्वारा यह कहकर फॉर्म नहीं जमा किया गया कि हमें तो अभी कोई अधिकारिक सूचना ही नहीं है। इस संदर्भ में हमें कुछ नहीं पता।

अभ्यर्थी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन ने बहाली का रोस्टर जारी कर दिया है। 12 अक्टूबर को इसकी सूचना जिला प्रशासन की साइट पर भी अपलोड कर दी गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मीडिया के द्वारा सूचना दी गई थी कि सोमवार से सभी नियोजन इकाइयों पर आवेदन फॉर्म जमा किए जाएंगे। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 9 नवंबर है। लेकिन प्रखंड कार्यालय पर फॉर्म जमा करने को लेकर कोई यहाँ कोइ इन्तजाम नहीं किया गया है। जिसके चलते हम लोगों का फॉर्म जमा नहीं कर पाये। न ही बताया गया कि कब से इस आवेदन लिया जाएगा।
दूसरे जिलों से भी पहुंच रहे हैं आवेदक
बक्सर खबर। शिक्षक नियोजन का आवेदन जमा करने के लिए पड़ोसी जिला रोहतास और कैमूर से भी दर्जनभर से ज्यादा उम्मीदवार आज राजपुर आए थे। जहांगीर अंसारी और सुनील कुमार वर्मा कैमूर के रामगढ से, राम प्यारे राम भभुआ, जितेंद्र कुमार रोहतास से। इन लोगों का कहना था। हम लोग 70 किलोमीटर दूर से बड़े ही उम्मीद के साथ आए थे। आज फॉर्म जमा हो रहा होगा। शाम तक घर लौट जाएंगे। यहां पहुंचने के बाद कुछ और ही सच्चाई सामने आई। अभ्यर्थियों और प्रखंड कार्यालय के कर्मियों के बीच वाक युद्ध भी हुआ। लेकिन, सभी लोग पढ़े लिखे थे। इस लिए विवाद नहीं बढ़ा। लेकिन, अगर नियोजन ईकाइयों का यह हाल है तो आवेदक परेशान होंगे ही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here