‌‌‌बक्सर में दो लोगों की संदिग्ध मौत, पुलिस ने शुरू की जांच  

0
1952

-पहला शव किला के पास तो दूसरे व्यक्ति घायल गांव में गली में मिला घायल
बक्सर खबर। बक्सर के पिछले दो दिनों के दौरान दो लोगों की संदिग्ध मौत हो गई है। पहली घटना मंगलवार सुबह की है। जब बक्सर किला के पीछे स्थित हनुमान मंदिर के पास युवक का शव लावारिस हालत में पड़ा देखा गया। हालांकि उसकी पहचान दो घंटे के अंदर हो गई। वह शहर के चरित्रवन के रहने वाले स्व ललन प्रसाद का पुत्र प्रकाश श्रीवास्तव था। नगर थाने की टीम ने जब उसके परिजनों को इसकी सूचना दी तो वे अवाक रह गए। क्योंकि तीन दिन पहले वह युवक हैदराबाद से दुर्गा पूजा में घर के लिए चला था। लेकिन, यहां तय तिथि को नहीं पहुंचा तो परिवार वाले परेशान थे। पूछने पर नगर कोतवाल मुकेश कुमार ने बताया कि मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

वहीं आज बुधवार की सुबह मुफस्सिल थाना के नदाव गांव निवासी वकील चौहान (48) की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि विजयादशमी की रात खाना खाने के उपरांत वे घर के बाहर निकले थे। देर रात तक वापस नहीं आए। रात तीन बजे के लगभग पता चला कि वे गली में घायल अवस्था में पड़े हैं। पुलिस को सूचना दी गई तो उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन, दिन के दस बजे के लगभग उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके कान से खून आ रहा था। तथा सर पर जख्म के निशान थे। जिसे देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है। उनके उपर किसी ने हमला किया होगा। दोनों मामले सदर अनुमंडल के हैं। इस सिलसिले में पूछने पर सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने कहा पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल कुछ ठोस जानकारी नहीं मिली है। नदांव वाले मामले में अभी परिजनों ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here